नवागत पुलिस अधीक्षक कमान संभालने के साथ अधिकारियों की लिये बैठक कसी सबकी पेंच


जौनपुर। जिले के नवागत पुलिस कप्तान राजकरन नय्यर ने मंगलवार को सायं लगभग 7.30 बजे जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक  कर जिले में अपराध के फीड बैक की जानकारी लिया साथ ही उनके क्षेत्र के बारे में भी पूरी तहकीकात किया। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध एवं अपराधियों पर सख्त नियंत्रण व जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारित किया जाये। बता दे  कि वह लगभग एक वर्ष तक जनपद गोंडा में पुलिस अधीक्षक पद पर रहे।  2012 बैच के  आईपीएस हैं तथा फरीदाबाद (हरियाणा) के  निवासी बताये जा रहे हैं।  नय्यर मूलतः इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं। उन्होंने बायोटेक्नालोजी से बैचलर आफ इंजीनियरिंग (बीई) तथा नैनोटेक्नालोजी से एमई किया है। पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर कानून व्यवस्था और मातहतों से काम लेने में सख्त बताये जा रहे हैं।  उन्हें मातहतों के द्वारा उनके कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। वह स्वच्छता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं चाहते। 2012 में देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित भारतीय पुलिस सेवा में चयनित होने के उपरान्त उन्हें 13 अन्य प्रोबेशनर्स के साथ मई 2013 में पश्चिम बंगाल कैडर आबंटित किया गया। वहां सिलीगुड़ी जैसे बड़े शहरों में सेवा का मौका मिला। जिले के नए एसपी एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं। उन्हें सेवाकाल के दौरान भी कई मेडल मिले हैं। युवा अधिकारी से जनपद वासियों को काफी उम्मीदें भी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस