कुलपति द्वारा परीक्षा केन्द्रोंके औचक निरीक्षण से केन्द्र व्यवस्थापको में खलबली
कोविड-19 की गाइडलाइन का हर हाल में हो पालन
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर जिले की छह महाविद्यालयों में बीएड की चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण बुधवार को कुलपति निर्मला एस. मौर्य ने किया। सुबह की पाली में हो रही बीएड की परीक्षाओं का निरीक्षण करने जौनपुर और गाजीपुर निकलीं। सबसे पहले सैनिक गिरजाशंकर पीजी महाविद्यालय केराकत पहुंचीं, फिर श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोभी गयीं।
इसके बाद गाजीपुर जनपद के शिव महाविद्यालय फरिदहां खानपुर, जय मां सुदामी देवी महाविद्यालय खानपुर, रामजीत संस्थान पड़वा गाजीपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर में चल रहीं परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। सैदपुर के राजकीय पीजी कॉलेज में बने कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कुलपति जी ने कलेक्शन सेंटर की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की।
निरीक्षण के दौरान महाविद्यालयों के प्राचार्य को उन्होंने हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाकर आने पर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने प्राचार्यों को निर्देश दिए कि हर हाल में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन के साथ हर हाल में सुचितापूर्ण नकलविहीन परीक्षा होनी चाहिए।
इन छः महाविद्यालयों में बिजली पानी और सीसी टी वी कैमरे का निरीक्षण किया गया।
कुछ महाविद्यालय के कक्ष में मास्क न लगाने वाले विद्यार्थियों को तुरंत गमछा और रुमाल मुंह पर बांधने के लिए कहा गया। कुलपति के साथ उनके ओएसडी डॉ. केएस तोमर भी थे।
Comments
Post a Comment