समीक्षा बैठक एवं निर्देश तक सीमित रहता है नोडल अधिकारी का आदेश,अमल नहीं करते जिम्मेदार


जौनपुर । बैठके और कागजी बाजीगरी का खेल सरकारी तंत्र का सगल बन गया है लेकिन उसका कोई लाभ आम जनता को मिलता नहीं नजर आता है। हां अधिकारी फोटो ग्राफी कराके अपनी उपलब्धियों मान ले रहे है। जी हां बतादे कि विगत चन्द दिवस पहले जनपद के नोडल अधिकारी एवं सचिव क्रियान्वयन विभाग उप्र एस के सिंह जौनपुर आगमन पर संचारी रोग से नियंत्रण के लिये बैठके किये और निर्देश दिए कि दवाईयों का छिड़काव किया जाये ताकि आम जनता को इस संक्रमण से बचाया जाये। तीन दिन तक जनपद में रहकर भ्रमण किये और लगातार दवाओं के छिडकाव पर जोर दिये। नोडल अधिकारी को लखनऊ जाते ही जिम्मेदार विभाग दवा छिड़काव अभियान को ठन्डे बस्ते में डाल दिया। 
अब पुनः जनपद में आने के बाद समीक्षा बैठक एवं निर्देश का क्रम शुरू हो गया है। आज  सचिव, कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नोडल अधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छिड़काव किए जाने वाली दवाइयां उच्च गुणवत्ता की हो। 
 यहाँ बतादे कि पिछले चार महीने से पानी की टंकी में शुद्धिकरण के लिये दवा न डालने पर अधिशासी अभियंता जल निगम के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया पानी का शुिद्धकरण कराना सुनिश्चित करें। डीपीआरओ एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि जहां जहां खारा पानी है वहां  पानी की टेस्टिंग कराकर कल शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यहां यह भी बता दे कि शहर के तमाम क्षेत्रों में खारा पानी की आपूर्ति होती है प्रशासन अथवा जिम्मेदार बेखर रहते हैं।  
नोडल अधिकारी द्वारा एंबुलेंस रिस्पांस के टाइम की मरीजवार समीक्षा की गई। कंटेनमेंट जोन में लोगों का सर्वे, सेंपलिंग, सैनिटाइजेशन के कार्य की विस्तार से समीक्षा की। नोडल अधिकारी के द्वारा होम आइसोलेशन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जनपद में 96 लोगों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है जिनसे समय-समय पर बातचीत कर फीडबैक लिया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को निर्देश दिया कि जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बैठक में दिए गए निर्देशों का प्रत्येक दशा में पालन कराएं।
    समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, डॉ आर के सिंह, सीएमएस पुरुष एवं महिला चिकित्सालय, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी.यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में स्वामित्व योजना के तहत 44355 घरौनियों का वितरण: प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण

कोतवाली पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

सद्भावना क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान का जोरदार स्वागत