फुटबॉल के खिलाड़ी एवं जन सेवक कज्जन का निधन
जौनपुर । सांप काटने के बाद जनपद ही नहीं पूर्वांचल केमरीजों को मुफ्त में दवा पिलाने के लिए पहचान बना चुके अली अब्बास कज्जन (राजाबाज़ार) अटाला मस्जिद जौनपुर का निधन हो गया। फूल की मजलिस गुरुवार को इमामबाड़ा में सम्पन हुई।गौरतलब है कि उनका निधन मंगलवार को शाम 3 बजे हार्टअटैक होने से हो गया था। इनका पूरा परिवार कई दशकों से साँप काटने की मुफ्त दवा लोगो को 24 घंटे पिलाने का काम करता चला आ रहा है।उनकी इस सेवा से अब तक हज़ारो लोगो की जान बच चुकी है।बताया जाता है उनकी उनके आवास पर जड़ी बूटियों का जखीरा है जिससे पूरा परिवार दवा बना कर लोगो को पिलाता चला आ रहा है । ऐसे में वे सर्दी हो या बरसात हर समय , परिवार के लोग 24 घंटे लोगो की सेवा में तत्पर रहते थे।उनके निधन के समाचार पाते ही लोगो का शोक संवेदना प्रकट का तांता लग गया है।अली अब्बास खेल की दुनिया मे अपना अहम मक़ाम रखते थे और कई स्पोर्ट्स अथॉरिटी के अध्यक्ष भी थे खास कर फुटबॉल की कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता करा चुके थे ।उनके तीन पुत्र है जो लखनऊ में रहते है जबकि पत्नी विद्यालय में अध्यापिका है।
Comments
Post a Comment