बेरोजगारो के साथ खड़ी सपा: आज सपाइयों ने रात्रि में जलाया मशाल,घरों पर किया अंधेरा



जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर अब सपाइयोंने प्रदेश सरकार के खिलाफ बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक नया मोर्चा खोल दिया है। सपा जनों ने अपने नेतृत्व के आह्वान पर आज रात्रि में 9 बजे अपने घरों की लाइटें बुझा दिया और 9 मिनट तक घर पर मशालें जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। मशाल के क्रम में घर घर टार्च, मोमबत्ती, और मोबाइल,की लाइटें जला कर बेरोजगारो का समर्थन किया है।
सपा नेतृत्व के आह्वान पर जनपद में गांव से लेकर शहर तक सपा का हर एक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पूरी सिद्दत के साथ इस आन्दोलन का भागी दार बना है। इस सन्दर्भ में सपा के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी कोरोना संक्रमण भगाने के लिए देश की जनता से अपने घरों की बत्तियों को बुझावाया था। लेकिन आज देश के पढ़े लिखे नौजवानों के जीवन में अंधेरा छाया हुआ है सरकार बेखबर है इसलिए अब सपा बेरोजगारो के साथ खड़ी हो कर रोजगार की मांग कर रही है। 
सपा के पूर्व प्रदेश सचिव राजन यादव से इस मुद्दे पर बात करने पर उन्होंने बताया कि आज जहां नौजवानों के समक्ष रोजगार का बड़ा संकट है वहीं पर यह सरकार देश के सभी सरकारी संस्थानों को निजी करण की ओर झोंकने मे व्यस्त है। उन्होंने कहा कि सपा नेतृत्व ने युवाओं के दर्द को समझते हुए यह आन्दोलन की मशाल जलाया है। वर्तमान सरकार चाहे केन्द्र की हो अथवा प्रदेश की किसी ने भी एक भी नौकरी नहीं दिया है। उल्टे मंहगाई बढ़ा कर जीएसटी थोप कर आवाम का शोषण किया है फिर भी सरकार आर्थिक संकट की दुहाई देती है। 
समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष समर बहादुर यादव से नेतृत्व द्वारा मशाल जलाने के सवाल करने पर उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश का पढ़ा लिखा युवक बेरोजगारी से जूझ रहा है। और सरकारें कुम्भकर्णी निद्रा में पड़ी है उन्हें जगाने के लिए समाजवादी पार्टी ने एक नायाब रास्ता अख्तियार किया है। आज जनपद ही नहीं प्रदेश के लाखों सपा कार्यकर्ता सरकार को जगाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपील पर मशालें जलाने का काम किया है। 
सपा के पूर्व प्रदेश सचिव राजन यादव के नेतृत्व में अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष समर बहादुर यादव सहित प्रभाकर मौर्य, प्रदीप निषाद, रमेश चन्द सरोज, बाबा यादव, उमेश , प्रवीण शेखर यादव, शिवशंकर आदि ने एक साथ मशालें जलाया है। 






Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?