मल्हनी विधानसभा उप चुनाव की कभी भी हो सकती है घोषणा प्रशासन की तैयारी शुरू
जौनपुर ।367-मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के आगामी उप निर्वाचन के कार्यों को सफलतापूर्वक समय से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा देर सायं प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मल्हनी विधान सभा के उप निर्वाचन की घोषणा कभी भी की जा सकती है। जिसके लिए समस्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रत्येक दशा में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से कराया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से संबंधित समस्त अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिसमें निर्वाचन संबंधी आदेश तथा सूचनाएं ग्रुप पर डाली जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी, आचार संहिता लागू करने की तैयारियां अभी से शुरू कर दें। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार वाहनों की व्यवस्था का आकलन अभी से कर ले जिससे आगे कोई समस्या न उत्पन्न हो। समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता का निरीक्षण कर ले तथा जो कमियां हो उन्हें अभी से दूर कर लें। उन्होंने कहा कि सभी बूथ मॉडल बूथ बनेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों में जिला विकास अधिकारी को मतदान/मतगणना कार्मिक/माइक्रो ऑब्जर्वर तथा ईवीएम हेतु मास्टर ट्रेनर तथा लाइजन ऑफिसर की नियुक्त/प्रशिक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहायक प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी अधिकारी ईवीएम/वीवीपैट रखरखाव, एफएलसी, अवेयरनेस एवं प्रशिक्षण संबंधी समस्त कार्यों के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा प्रधानाचार्य प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान सिद्द्ीकपुर, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया। निर्वाचन व्यय लेखा, व्यय अनुवीक्षण तंत्र व बजट अग्रिम आहरण एवं यात्रा भुगतान हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा तथा लेखा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता (एम.सी.सी)/शिकायत एवं संपत्ति विरूपण हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी/अपर जिला अधिकारी भू-राजस्व को प्रभारी अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी सदर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वाहन एवं यातायात, रूट चार्ट, मानचित्र तथा ईंधन व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी, अवर अभियंता मास्टर प्लान को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। लेखन सामग्री/प्रपत्रों की पैकेटिंग के लिए बंदोबस्त अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, टेंट, फर्नीचर, बैरिकेटिंग की व्यवस्था, विद्युत एवं साउंड व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को प्रभारी अधिकारी, कंट्रोल एवं काल सेंटर हेतु सहायक श्रम आयुक्त को प्रभारी अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। लाइजन ऑफीसर प्रेक्षक हेतु परियोजना निदेशक डीआरडीए को प्रभारी अधिकारी, सूचना प्रेषण/स्टैटिक्स एवं को-आर्डिनेशन के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, मतपत्र एवं डाक मतपत्र एवं सर्विस मतदाता हेतु अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) को प्रभारी अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।खानपान व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, वीडियोग्राफी व्यवस्था एवं सीसीटीवी/बेबकास्टिंग हेतु उप कृषि निदेशक, कृषि प्रसार को प्रभारी अधिकारी तथा भूमि संरक्षण अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिकित्सा व्यवस्था हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राकेश सिंह को प्रभारी अधिकारी, मीडिया/मीडिया सेंटर तथा एमसीएमसी हेतु जिला सूचना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, डिमार्केशन/स्ट्रांग रूम की तैयारी हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को प्रभारी अधिकारी, स्वीप योजना/ई.एल.सी. हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, मतदाता सूची, पोलिंग स्टेशन एवं वोटिंग कंपार्टमेंट हेतु उपजिलाधिकारी जौनपुर, आईटी सेल के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, निर्वाचन संबंधी कानून व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) तथा स्वच्छता/पेयजल/श्रमिक आदि की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रामप्रकाश, एस.पी.आर.ए. तथा समस्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment