मुख्यमंत्री योगी जी से आप का सवाल: लोकतंत्र मे कोई मुद्दा उठाना क्या म देश द्रोह है - अनुराग मिश्रा
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने प्रदेश सरकार के मुखिया से सवाल किया है कि योगी जी बतायें क्या ब्राह्मणों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देश द्रोह है ?, क्या दलितों की हत्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है ?, क्या पिछड़ों की हत्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है ? , संजय सिंह ने इसी समाज के साथ हो रहे जुल्म एवं अन्याय के मुद्दे को उठाया तो योगी जी की पुलिस मुकदमा दर्ज करा दी है । योगी जी आम आदमी पार्टी और संजय सिंह आगे भी ये मुद्दे उठाती रहेगी चाहे आप जेल भेज दो या सूली चढ़ा दो उत्तर प्रदेश में योगी जी ने “कोरोना घोटाला “ किया है 800 रुपये का आक्सीमीटर 5000 रु में ख़रीदा 1600 रुपये का थर्मोमीटर 13000 रु में ख़रीदा 800% तक कमीशन खाया जब लोग कोरोना से मर रहे थे योगी सरकार शमशान में दलाली खा रही थी क्या ये मुद्दा उठाना देशद्रोह है सरकार संजय सिंह को जेल भेजकर हमारी आवाज़ दबा नही सकती आप का एक एक कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगा संजय सिंह कल लखनऊ में अपनी गिरफ़्तारी देंगे ।
Comments
Post a Comment