सेवा सप्ताह के तहत गरीबों को किया खाद्यान वितरित



 जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी मल्हनी विधानसभा के मंडल परशुरामपुर में रागिनी सिंह एवं जिला कार्यसमिति सदस्य विनीत शुक्ला और मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र के देखरेख में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया, तत्पश्चात  मन्दिर में सफाई का कार्य किये और गरीबो में राशन वितरित किये।
 इस अवसर पर  विनीत शुक्ला ने कहा कि 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले इस सप्ताह में मंडल से लेकर बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में सेवा के अलग-अलग काम कर रहे हैं, चाहे वो अस्पताल में फल वितरण हो, बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराना, रक्तदान या फिर कोई और अन्य सामाजिक कार्य, इस देशव्यापी 'सेवा सप्ताह' अभियान के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी संगठनात्मक इकाइयों और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग सेवा गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई