कांग्रेस की यलगार दमदारी से लड़ेंगी मल्हनी विधानसभा का चुनाव



जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज एंव शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एंव सहप्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बाजीराव खडगे की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों का आवेदन लिया गया साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को मल्हनी विधानसभा में बूथ स्तर की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गयी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बाजीराव खडगे ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है और मल्हनी विधानसभा में आम जनता ने मन बना लिया है कि किसी के झूठे वादों में न पडकर कांग्रेस के सिंबल से आने वाले प्रत्याशी को अपना महत्वपूर्ण वोट देकर भारी मतों से विजई बनाएंगी।उक्त बैठक में प्रमुख रूप से मल्हनी विधानसभा प्रभारी डा.नीरज तिवारी,इंद्रसेन श्रीवास्तव,डा.राकेश उपाध्याय,अखिलेश श्रीवास्तव, सतीश सोनकर, दयासागर राय, सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह, प्रमोद मिश्रा, महमूद अंसारी, रामसकल यादव, संजीव सिंह,डा.चित्रलेखा सिंह,पंकज सोनकर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष शिखर द्विवेदी, नन्दलाल गौतम आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार