विश्वविद्यालय शिक्षक संघ भी गुस्से में, प्रशासन से की मांग साइबर क्राइम अधिनियम के तहत हो कार्यवाही
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, परिसर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी बी तिवारी और महामंत्री डॉ राज कुमार ने सोमवार को विश्वविद्यालय के शिक्षकों के वेतन से ढाई हजार रुपये कि कटौती जबरदस्ती किये जाने की सोशल मिडिया पर चल रही खबर का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गलत खबर से विश्वविद्यालय के शिक्षकों में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उस व्यक्ति को भी बेनकाब करने की अपील की जिसने इस प्रकार की गलत बयानबाजी की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान को जो लोग चला रहे हैं या उन्हें जो प्रश्रय दे रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो।
Comments
Post a Comment