बीजेपी की नई राष्ट्रीय टीम का ऐलान: कई नये चेहरे शामिल, यूपी से 11 को मिला मौका





भारतीय जनता पार्टी की नई केंद्रीय टीम का ऐलान हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने कई नए चेहरों को मौका दिया है। उत्तर प्रदेश से सांसद रेखा वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर को किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक पदाधिकारी बने हैं।

शीर्ष पदों उपाध्यक्ष और महामंत्री के लिए उत्तर प्रदेश के एक-एक नेता को मौका

भाजपा की बहुप्रतीक्षित नई टीम का शनिवार की दोपहर बाद ऐलान किया गया है। नई टीम में कई पुराने चेहरों को मौका नहीं दिया गया है जिसमें राम माधव और अनिल जैन का नाम चौंकाने वाला है। जेपी नडडा ने अपनी टीम के शीर्ष पदों उपाध्यक्ष और महामंत्री के तौर पर उत्तर प्रदेश के एक – एक नेता को मौका दिया है। सांसद रेखा वर्मा को उपाध्यक्ष बनाने के साथ ही उत्तर प्रदेश के निवासी और उडीसा के प्रभारी अरुण सिंह को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया है।

शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री का अहम पद

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की जिम्मेदारी बीएल संतोष के पास है तो लखनऊ से संबंधित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि वाले शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री का अहम पद सौंपा है। उत्तर प्रदेश से दो लोगों विनोद सोनकर और हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री और यूपी सरकार में वित्त मंत्री रहे राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई