प्रशासन का दावा जिले में है पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद
जौनपुर। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है ।सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार आज 24 अगस्त को सुबह 28238 बोरी खाद जनपद में उपलब्ध थी 5877 बोरी खाद और आ गई है। इस प्रकार कुल 34115 बोरी खाद जिले में उपलब्ध रही ।जिसमें 18517 बोरी खाद आज बिकी हैं अभी भी 15598 बोरी खाद स्टाक में उपलब्ध है और खाद लगातार आ रही है इसलिए किसान भाइयों को किसी तरह परेशान होने की जरूरत नहीं है पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। 15,000 से अधिक बोरी कल दुकानों पर और भेजे जाएंगे इस प्रकार कुल 31,000 से अधिक बोरी कल 25 अगस्त को खाद के किसानों को वितरण हेतु उपलब्ध रहेंगे। 45 किलोग्राम की खाद की बोरी मूल्य रु 266 .50 पर ही खरीदें। सभी दुकानों पर अधिकारियों को तैनात कर दिया गया कि वह अपनी देखरेख में खाद बटवाएंगे अगर कोई ज्यादा पैसा मांगता हैं या स्टाक होने पर भी खाद नहीं देता है तो तत्काल कंट्रोल रूम के नंबर पर या जिला कृषि अधिकारी के नंबर पर फोन करके सूचित करें और दुकान पर ही खड़े रहें यह हमारी जिम्मेदारी है कि आपको हम खाद दिलवाएंगे। 991 840 39 61 कन्ट्रोल रूम का नंबर है। इतना सब कुछ करने के बाद भी किसानों को खाद 300 रूपये बोरी मिलने की खबर मिल रही है।
Comments
Post a Comment