सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपेन्द्र और गिरीश शहीद के घर जाकर शोक व्यक्त किया



जौनपुर। पुलवामा में  शहीद हुए वीर सपूत  जिलाजीत यादव के  घर ग्राम इजरी में पहुंच कर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में जौनपुर के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और ढांढस बधाया पत्नी व मां से भी मुलाकात किया।
इस अवसर पर  राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव सांसद वी पी सरोज विधायक डॉ हरेन्द्र सिंह ,रमेश मिश्रा दिनेश चौधरी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,काशी क्षेत्र सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया , जिलाध्यक्ष मछली शहर भाजपा राम विलास पाल ,जिलाध्यक्ष जौनपुर  पुष्पराज सिंह,अरविंद सिंह, संदीप सिंह प्रमुख, सतीश सिंह, मनोज सिंह, सुशील मिश्रा, महेंद्र गुप्ता आदि भाजपा के लोग  उपस्थित रहे और  शोक व्यक्त किया।
प्रभारी मंत्री श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 50 लाख रुपए में पत्नी के नाम 35 लाख माता के नाम 15 लाख रुपए का प्रमाण पत्र शहीद के परिजन को दिया। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?