जिला कांग्रेस ने वितरित किया पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां
जौनपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर प्रदेश सचिव व जौनपुर प्रभारी सरिता पटेल के समक्ष जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया सभी पदाधिकारियों को जनपद के विधानसभा व ब्लाक स्तर पर कार्य करने के लिये जिम्मेदारी दिया गया तथा संगठनात्मक स्तर पर उनके प्रभार क्षेत्र भी तय किये है। उपाध्यक्ष-सुरेन्द्र वीर विक्रम सिह को संगठन तो विशाल सिंह हुकुम को फ्रन्टल संगठन की जिम्मेदारी दी गयी है।विकास तिवारी को संगठनात्मक स्तर पर प्रवक्ता तथा श्रीमती गीता चौरसिया को प्रशासनिक व राकेश मिश्र को विभाग/प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गयी है।
महासचिव:इन्द्रमणि दुबे को बदलापुर,नीलम साहु को मल्हनी,आज़म ज़ैदी को शाहगंज,राजेश गौतम को केराकत,उस्मान अली को मड़ियाहूं,नीरज राय को जौनपुर सदर,हीरा लाल पाल को मुंगरा बादशाहपुर,डॉ प्रमोद सिंह को मछली शहर,राज कुमार निषाद को जफराबाद विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।साथ ही ब्लाक प्रभारी बनाये जाने के क्रम में सोंधी ब्लाक -हाशिम अली,खुटहन-डॉ सत्यव्रत उपाध्याय,बदलापुर-प्रतिमा गौतम,सुजानगंज-जय प्रकाश तिवारी,मुंगरा बादशाहपुर-संजय सिंह चौहान,मछली शहर-इंद्रजीत गौतम,बरसठी-महेन्द्र बेनवंशी,रामपुर-विजय प्रजापति,रामनगर-देवेन्द्र मिश्रा बब्लू,जलालपुर-शैलेन्द्र सिंह,सिरकोनी-प्रवीण सिंह पिन्टू,सिकरारा-शाह आलम,बक्सा-राजीव निषाद,करंजाकला-राज कुमार गुप्ता,धर्मापुर-शिव शंकर सरोज,मुफ़्तीगंज-राजेश विश्वकर्मा,केराकत-राज कुमार शर्मा,डोभी-डॉ सन्तोष गिरी,सुइथा कला - रोहित यादव,महराजगंज-ओम प्रकाश गुप्ता,मड़ियाहूं-शिव मिश्रा को जिम्मेदारी दी गयी है।
सगंठन के प्रवक्ता विकास तिवारी द्वारा उक्त जानकारी देते हुए कहा गया कि कांग्रेस पार्टी के जिला संगठन ने मिशन 2022 की तैयारी अभी से शुरू कर दिया है आने वाला प्रत्येक दिन कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,जनता उम्मीदभरी निगाहो से कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रही है,वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता के हित की प्रत्येक लड़ाई को लड रही है और लड़ती रहेगी।उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से आर.सी.पाण्डेय,सत्यवीर सिंह,देवराज पाण्डेय,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष डा.चित्रलेखा सिंह,पंकज सोनकर,संजय तिवारी,बब्लू गुप्ता,इकबाल अहमद,विवेक सिंह सप्पू आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment