लायन्स क्लब इन्टरनेशनल फाउंडेशन अब आया सेवा में, जिलाधिकारी को दिया मपी.पी.ई किट व थर्मामीटर
जौनपुर। कोरोना संक्रमण का प्रकोप जब भयावह स्थिति में था तो घरों मे दुबके रहे लायंस क्लबांस के लोग अब जबकि संक्रमण से दहशत जाति नजर आ रही है तब सहयोग के लिए हाथ बढ़ाते हुए समाज सेवी बनने का दावा किया है। जी हां लायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल फाउंडेशन द्वारा मण्डल 321ई में प्राप्त हुई कोविड-19 ग्रांट से मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन डॉ क्षितिज शर्मा के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को 210 पी. पी. ई किट व चार इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने लायन्स क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायन्स क्लब सदैव सेवा कार्यों में आगे रहता है।
डॉ क्षितिज शर्मा ने बताया कि लायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल फाउंडेशन से अपने मण्डल को मिली हुई साढ़े सात लाख की ग्रांट से मण्डल के शहरों में 1500 पी. पी. ई. किट व पच्चीस इंफ्रारेड थर्मामीटर दिया जा रहा है। प्रयागराज को 240 किट चार इन्फ्रा रेड थर्मामीटर,वाराणसी को 240 किट,चार थर्मामीटर, गोरखपुर को 210 किट, चार थर्मामीटर,बलिया को 100 किट, 02 थर्मामीटर, आजमगढ़ को 100 किट 02 थर्मामीटर, अयोध्या को 100 किट, 02 थर्मामीटर, मिर्जापुर को 100 किट, 01 थर्मामीटर, सुल्तानपुर को 100 किट, 01 थर्मामीटर, प्रतापगढ़ को 100 किट व इंफ्रारेड थर्मामीटर यहां से भेजा गया है, जिसे वहां के लायन्स सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जा रहा है, इसी के क्रम में जौनपुर में आज 210 किट चार थर्मामीटर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर निवर्तमान कैबिनेट सचिव सै मो. मुस्तफा,निवर्तमान कैबिनेट कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, सोना बैंकर, प्रतिमा गुप्ता, अशोक मौर्य, शत्रुघन मौर्य, आशीष त्रिपाठी, दिनेश श्रीवास्तव, शशांक सिंह रानू, रामकुमार साहू, अनिल गुप्ता, दिलीप सिंह, सिद्धार्थ मौर्य,अभिषेक बैंकर आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment