नवागत कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या को अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षकों की बधाई


जौनपुर !वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य  के कार्यभार ग्रहण करने पर अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप तिवारी व वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ जौनपुर के अध्यक्ष डॉ अनुराग मिश्र ने मुलाकात कर बधाई दी और कहा कि नवागत कुलपति से अपेक्षा है कि वह सर्वप्रथम पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अनुमोदित एवं कार्यरत शिक्षकों को फरवरी माह के बाद से 5 महीने का वेतन प्रबंध तंत्र को आदेशित कर अवश्य दिलवाएंगी। इस कोरोना महामारी में पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में से कुछ दो चार महाविद्यालयों को यदि छोड़ दिया जाए तो, शेष सभी महाविद्यालयों ने फरवरी के बाद से ही स्ववित्तपोषित शिक्षकों को वेतन नहीं दिया है ।जबकि पिछले शैक्षिक सत्र की फीस प्रबंधतंत्र द्वारा जुलाई 2019 में ही वसूल ली गई थी। भुखमरी के कगार पर पहुंच गए स्ववित्तपोषित शिक्षकों को नवागत कुलपति से बड़ी उम्मीद है।
    

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई