भूमि पूजन के लिए तैयार अयोध्या, पीएम के आने का है इन्तजार


अयोधया में राम मंदिर भूजन की घड़ी अब चन्द घन्टे शेष बची है। भूमि पूजन के लिए श्री राम की नगरी अयोध्या सजकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।

अयोध्या में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी जाएंगे जहां पूजा करेंगे। दोपहर 12 बजे रामजन्मभूमि परिसर जाएंगे।भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44 बजे है। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

राम जन्मभूमि परिसर और आसपास के क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया है। राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने अपने हाथों में ले ली है। सुरक्षा के लिहाज से सेक्यूरिटी कोड से एंट्री का प्रबंध किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर