कर्बला ताजिया न पहुंचाने का गम दिखा आजादारो में
जौनपुर । दक्षिण पट्टी थाना सरायख्वाजा ब्लॉक करंजकला में इमामबाड़ा हुसैनिया में ताजिया नहीं रखा गया गांव के आजादारो ने अपने घरों पर रहकर ही मजलिस की इमामबाड़ा हुसैनिया मुतव्लली अबुल कासिम( शादाब) ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करना पड़ा इसके बाद उनकी आंखों में आंसू आ गया और उन्होंने कहा इस मंजर को देखकर ऐसा लगता है की मौत ही बेहतर है क्योंकि अपनी जिंदगी में अभी तक 10 मोहर्रम का यह मंजर नहीं देखा गया मौला आका हुसैन का ताजिया ना रखा गया हो और कर्बला ना गया हो। गांव के और आजादारो ने अपने दर्द का इजहार किया जिसमें मोहम्मद हसन एडवोकेट, बाकिर अली,अली मोहम्मद, मोहम्मद रागिब, मोहम्मद अहसन, मसूद अली, इत्यादि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment