कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से कोरोना काल में जनता को राहत देने के लिए बिजली बिल माफ करने की किया मांग




लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी उप्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की बिजली दरों को कम किए जाने की सिफारिशों का समर्थन करते हुए योगी सरकार से मांग की है कि सरकार आम उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कोरोना काल का बिजली बिल माफ करना चाहिए। लल्लू ने कहा कि यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलरिटी अथॉरिटी को उपभोक्ता परिषद की बढ़ी बिजली दरो को कम किये जाने की सिफारिशों पर ध्यान देना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस  ने सरकार द्वारा प्रस्तावित नयी विद्युत दरों के प्रस्ताव को आम जनता के साथ धोखा करार देते हुए इस कदम को प्रदेश की जनता पर बोझ बढ़ाने वाला कदम बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार राज्य के लोगों को इस आपदाकाल में भी कोई राहत प्रदान करने नहीं जा रही है। योगी सरकार बिजली की दर बढ़ाकर आम जनता पर और मुसीबतें बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि योगी राज में प्रदेश की जनता ध्वस्त हो चली कानून व्यवस्था और कोरोना महामारी से पीड़ित थी। ऐसे में बिजली दरों को बढ़ाये जाने से उसकी आर्थिक कमर टूट जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने खुला आरोप जड़ा कि योगी सरकार कार्पोरेट घरानों और बिजली कंपनी की हाथो की कठपुतली बन चुकी है। उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ध्वस्त कानून व्यवस्था, गुंडों, कोरोना और बाढ़ से पीड़ित चल रही है। सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है। योगी सरकार को राक्षसी नींद से जागना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए, जो ध्वस्त हो गयी प्रशासनिक व्यवस्था के कारण भीतर से हिल गयी है।
बता दे कि कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उप्र. राज्य विद्युत उपभेाक्ता परिषद प्रदेश द्वारा नियामक आयोग को बिजली दरों में कमी के लिए सौंपे गए जनहित प्रस्ताव का समर्थन करते हुए टवी्ट करके कहा कि जनता कहती है- यूपी में बिजली की दरें कम्पनियों के फायदे के लिए बढ़ाई गईं हैं। उप्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से घरेलू फिक्स्ड चार्ज व कामर्शियल न्यूनतम चार्ज खत्म करने व किसानों के लिए बिजली दरों में कमी किए जाने की मांग एकदम जायज है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?