जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं -डीएम
जौनपुर। जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी जिलाधिकारी ने दावा किया है कि जनपद में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। जिले में 45सोसायटी एवं 61प्राइवेट दुकानदारों के पास 30हजार बोरी यूरिया खाद उपलब्ध है 23अगस्त तक 50 हजार बोरी खाद और इफको से आ जायेगी। खाद की कीमत 45 किग्रा बोरी की कीमत 266.50 रूपये है। इससे अधिक यदि कोई पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम नंबर 9918403961 पर सूचित करें।
Comments
Post a Comment