गरीबों की सेवा भावना ने हमें राजनीति की तरफ प्रेरित किया है - विधायक दिनेश चौधरी
जौनपुर । जनपद की सुरक्षित केराकत विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2017 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़कर विधानसभा सदस्य बनें दिनेश चौधरी ने "सच खबरें" की टीम से राजनीति सहित तमाम मुद्दों पर बात करने पर बड़ी सरलता एवं बेबाकी के साथ अपनी राय रखा और बताया कि हमारे परिवार में कई पीढ़ी से राजनीति चली आ रही है। हमारे पिताजी ब्लाक प्रमुख रहे। हमारे जेहन में बचपन से ही समाज सेवा के प्रति लगन थी इसीलिए हमारे भाइयों ने हमें राजनीति की तरफ प्रेरित किया और हम पहले पत्नी को राजनीति में उतारा फिर फिर 2017 हम खुद चुनाव की जंग में कूद पड़े और केराकत विधानसभा क्षेत्र की महान जनता ने हमें जन प्रतिनिधि होने का गौरव प्रदान कर दिया है। अब हम उस जनता की सेवा में लगा हुआ हूँ।
श्री चौधरी ने बताया कि वर्ष 2010 में हमने अपनी पत्नी श्रीमती शारदा चौधरी को सपा के टिकट पर जिला पंचायत का चुनाव लड़ा कर सदस्य बनवाया फिर उन्हें जिला पंचायत का अध्यक्ष बनवाया उनके साथ रह कर जनता की सेवा में लगा रहा जिसका परिणाम रहा कि जब हमने सपा छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया तो भाजपा ने हमें केराकत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाना का अवसर देने का मन बना लिया था सफलता भी मिल गयी । उन्होंने कहा कि अगर राजनीति न करता तो अपने विजनेस को आगे बढ़ाता साथ समाज के कमजोर वर्गों के लोगों की सेवा करता रहता क्योंकि बचपन से ही समाज सेवा की भावना मेरे मन में रही है।
मंहगे चुनाव के सवाल पर कहा कि अगर नेता पापुलर है और जनता की सेवा करता रहता है तो जनता खुद उसके साथ नजर आती है ऐसे में चुनाव पर मंहगाई का असर नहीं होता है। चुनाव में सुधार के सवाल पर इसमें कुछ सुधार की आवश्यकता है लेकिन अगर जन प्रतिनिधि जनता के बीच में रहे उसे धोखा न दे तो कोई समस्या जन प्रतिनिधि को नहीं होगी। जनता की अपेक्षायें तो बहुत रहती है लेकिन अगर जन प्रतिनिधि सही काम करे तो जनता गलत की अपेक्षायें छोड़ देती है। जन प्रतिनिधि को जनता से अपेक्षा होती है कि वह उसका साथ दे इसके लिए जन प्रतिनिधि को भी जनता भला सोचना चाहिए। ब्यूरोक्रेसी के सहयोग की बात पर कहा कि हम जन प्रतिनिधि है क्षेत्र के विकास में जो अपेक्षायें किया जाता है उसे पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है और पूरा होता है।
खुशी के पल के बाबत सवाल करने पर विधायक श्री चौधरी ने कहा कि जब हम गरीब, मजलूम की मदत करते हैं और जब किसी काम के प्रयास का परिणाम सफल होता है तो बेहद खुशी मिलती है ।वहीं असफलता पर दुख भी होता है। दल बदल को आज की राजनीति में आम बात बताते हुए कहा कि जब तक जहाँ जिस दल के साथ रहे इमानदारी के साथ रहना चाहिए। दल के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए। आन्तरिक लोकतंत्र के सवाल पर कहा कि सपा बसपा कांग्रेस में परिवार बाद है लेकिन भाजपा में शुद्ध रूप से आन्तरिक लोकतंत्र कायम है यहाँ परिवार बाद को स्थान नहीं है। विधायक निधि के सवाल पर कहा कि जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए विधायक निधि बहुत जरूरी है ।
अपने तीन साल के कार्यकाल में केराकत विधानसभा क्षेत्र में किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा अमिहित में 5 करोड़ रुपए की लागत से 20 एकड़ भूमि पर कृषि विज्ञान केन्द्र बनवाया जा रहा है। केराकत तहसील के पास ही फायर स्टेशन लागत 7.50 करोड़ रुपए, मुफ्तीगंज में राजकीय महिला महा विद्यालय 9 करोड़ रुपए, केराकत के पचवर गांव में राजकीय इन्टर कालेज लागत 3.50 करोड़ रुपए, केराकत नगर क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण 40 लाख रुपये, मई घाट एवं पसेवां घाट पर 2010 मे बसपा शासन काल में स्वीकृत पुलों के निर्माण हेतु हमने 32 करोड़ रुपए दिलाया है। विधानसभा क्षेत्र की तमाम सड़कों के लिए 35 करोड़ रुपए की स्वीकृति शासन से करा दिया और काम चल रहा है। बीमारी से इलाज हेतु गरीब कमजोर लोगों को 2.50 करोड़ रुपए की सहायता राशि दिलाने का काम किया है। इसके अलावां हैंडपम्प,गांवो के विद्युती करण, शौचालय एवं आवास आदि का काम कराया है
क्षेत्र के सेनापुर गांव जहां सन् 1857 में स्वतंत्रता की जंग लड़ते समय 22 सेनानियों को फांसी पर लटका दिया गया था वहां पर स्थित शहीद स्थल पर 2 बीघा में एक पार्क जिसमें स्मारक, बैडमिंटन, बालीबाल आदि खेलो को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्था तो जन स्वास्थ्य के ओपेन जिम की व्यवस्था की जा रही है। गंगा नदी के तट पर स्थित बाबा कीना राम की मठ को सुरक्षित करने के लिए घाट पर 2 करोड़ रुपए की लागत से पत्थर लगवाया है।
विधायक श्री चौधरी ने कहा कि केराकत विधानसभा क्षेत्र में एक महिला अस्पताल की जरूरत है ताकि महिलाओं को उपचार हेतु दूर जाने से मुक्ति मिल सके। खेल के लिए एक स्टेडियम, तकनीकी शिक्षा हेतु एक आई टी आई कालेज, एवं याता यात सुविधा के लिए एक बस स्टेशन की जरूरत है हम लगातार अपनी सरकार में प्रयासशील है सफलता मिलने की संभावना भी है।
Comments
Post a Comment