कैबिनेट मंत्री और क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर भाजपा जनों ने जताया शोक



जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के लाइन बाजार स्थित कैम्प कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित भाजपा जनों ने उत्तर प्रदेश के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित  कर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया, जिलाध्यक्ष  पुष्पराज जी ने कहा कि स्व. चेतन चौहान जी ने भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया और वे राजनीति के माध्यम से जनसेवा के लिए समर्पित थे। जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना किया।  जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, जिला मंत्री अवधेश यादव, अभय राय, धनञ्जय सिंह, भूपेन्द्र पाण्डेय, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, रोहन सिंह, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, अनिल गुप्ता, वटेश्वर सिंह, मण्डल महामंत्री खुटहन अजय सिंह, केशव तिवारी, आशुतोष तिवारी, शुभम मौर्य ने भी पुष्प अर्पित करके श्रधांजलि दी।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?