गजानन जी पर भी कोरोना का असर पंडालों के बजाय पहुंचे घरों में




जौनपुर। सभी प्रकार के कष्टों को हरने वाले विघ्नहर्ता भगवान गजानन जी उपर भी   कोरोना संक्रमण काल का असर पड़ गया है। इसलिए तो इस वर्ष गणेश चतुर्दशी के अवसर पर प्रभू जी एक दन्त धारी सार्वजनिक रूप से पंडालों में पधारने के बजाय अब भक्तो के घरों में पधारे है। 
यहां बतादे कि कि कोरोना संक्रमण काल के चलते सरकारी तंत्र द्वारा भगवान गणेश जी के पूजन हेतु सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दिया गया । जिसके कारण भगवान गजानन के भक्त जनों ने इस वर्ष भगवान को घरों में बुलाने का निर्णय ले लिया है। 
इस क्रम में जनपद के अन्दर लगभग उन सभी स्थलो पर जहां पूर्व में पन्डाल लगते थे सभी लोग घरों में गणेश प्रतिमा स्थापित करके पूजा किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?