जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर दो बदमाशो की 35 लाख रुपये कीमत की सम्पत्तियां हुईं कुर्क






जौनपुर। जनपद में विगत लगभग एक माह से प्रशासन ने अपराधी तत्वों के खिलाफ एक्शन मोड में है और उनकी सम्पत्तियों को कुर्क करके उनके उपर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन इसका कोई असर जनपद में बढ़ते अपराध पर नहीं नजर आ रहा है। इसी के क्रम में आज जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना महराजगंज की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की धारा  14 (1)  के तहत क्षेत्र के बदमाश रवि यादव उर्फ आशुतोष यादव पुत्र नरेन्द्र यादव निवासी गोंदालपुर थाना महराजगंज एवं  बदमाश उमर अली पुत्र स्व साबिर अली ग्राम लमहन  थाना महराजगंज के खिलाफ कार्यवाही करते हुए  लगभग  35लाख रूपये कीमत की चल एवं अचल सम्पत्तियों को कुर्क कर दिया है। 
खबर है कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गत 24 जुलाई को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था जिसका अनुपालन आज महराजगंज की पुलिस ने सुनिश्चित किया है। इस अवसर पर बदलापुर तहसील के तहसीलदार उपस्थित रह कर मुनादी कराये और कुर्की आदेश दोनों के मकानों पर चस्पां कराया है। इस कुर्की में उमर अली की  15 लाख रुपये की सम्पत्ति है तो रवि यादव की 20 लाख रुपये की सम्पत्ति शामिल है 
मुनादी के साथ थानाध्यक्ष ने जिला मजिस्ट्रेट का आदेश सार्वजानिक रूप से पढ़ कर सुनाया और सम्पत्तियों को कुर्क किया है। 

 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?