प्रत्येक दशा में ओवर ब्रिज 31 दिसम्बर 20 तक चालू कराये - डीएम जौनपुर
जौनपुर। जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर स्थित सिटी स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि किसी भी दशा में पुल को 31 दिसम्बर 2020 तक पूरा करते हुए इसे चालू किया जाये।
यहाँ बतादे कि निर्माणाधीन पुल की कुल स्वीकृत लागत 67.22 करोड़ है। अभी तक 68.87 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो सका है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताया। आर.ई. वाल के निर्माण हेतु वन विभाग द्वारा लगाया गया रुपये 80,000 का जुर्माना कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, सेतु निर्माण इकाई जौनपुर द्वारा जमा कर दिया गया है। मौके पर आर.ई. वाल निर्माण स्थल खाली पाया गया। वन विभाग द्वारा पुनः आपत्ति आयी है। जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक जयप्रकाश गुप्ता को निर्देशित किया कि आपत्ति का निस्तारण कराकर तत्काल कार्य प्रारंभ करें तथा 31 दिसंबर 2020 तक प्रत्येक दशा में पुल का निर्माण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
Comments
Post a Comment