भीषण हादसे में मची चीख पुकार, 30 यात्री हुए घायल

   

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बीती रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में करीब 30 लोग घायल बताये जा रहे हैं। दिल्ली से बिहार जा रही एक यात्री बस आधी को रात पलट गयी, जिसके बाद चीख पुकार मच गयी। जानकारी के मुताबिक बस में 45 यात्री सवार थे, जिसमे से 30 घायल हो गए। सभी को सैफई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के पास भीषण सड़क हादसे से हड़कंप मच गया। दरअसल, एक यात्री बस दिल्ली से बिहार के मधुबनी के लिए रवाना हुई थी। आधी रात जब बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 132 किलोमीटर मार्क पहुंची तो अचानक नियंत्रण खो बैठी और पलट गयी। बताया गया कि बस की रफ्तार काफी तेज होने के चलते बस अनियन्त्रित हो गयी थी।
रात होने की वजह से अधिकतर यात्री  सो रहे थे। बस पलटी तो सबके होश उड़ गए। बस में 45 यात्री सवार थे। हादसे के बाद यात्री मदद के लिए चीखने लगे। आनन फानन में एक्सप्रेस वे पुलिस मौके पर पहुँच गयी और यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
30 यात्री घायल हो गए, जिन्हें पास के ही सैफई के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद 14 घायलों को डिस्चार्ज कर दिया , वहीं 16 यात्रियों का इलाज किये जाने की खबर है। इनमें ले कुछ यात्रियों को ज्यादा चोट लगी है। मामले में यूपी पुलिस अब जांच में जुट गयी कि बस किन हालातों में पलटी है ।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई