2022 में प्रदेश के सत्ता की चाभी प्रियंका गांधी को सौंपना है- सौरभ शुक्ला
जौनपुर। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में वार्ड नंबर 5 हुसेनाबाद में संगठन सृजन अभियान के तहत सिविल लायंस स्थित राम स्वरूप भवन आवास पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहां वार्ड अध्यक्षों का चुनाव और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की शुरुआत किया गया अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया कि युवाओं का भविष्य है कांग्रेस पार्टी संगठन की मजबूती के साथ साथ वार्ड स्तर की जो भी समस्याएं हैं पानी, बिजली ,नाली सड़क, इन तमाम मुद्दों को उठाएंगे जनमानस की जो समस्या होगी हम शासन से उसकी लड़ाई लड़कर हल कर आएंगे खास तौर पर विशेष रूप से प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए हमारी मांग है और प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में हम सब को एकजुट होकर 2022 में प्रियंका गांधी जी के हाथ में प्रदेश के सत्ता की चाभी सौंपना है।
इस अवसर पर डॉ राकेश उपाध्याय , तरुण कुमार तिवारी एडवोकेट ,ओम पांडे, प्रशांत उपाध्याय, उपाध्यक्ष गौरव सिंह सनी,विशाल सिंह हुकूम, वरिष्ठ नेता राकेश सिंह डब्बू , अमिष श्रीवास्तव, रघुनाथ रावत सुभाष चंद्र सोनकर अशरफ अली इश्तियाक अहमद आदित्य बबलू विनय आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन महासचिव राजन तिवारी ने किया।
Comments
Post a Comment