पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, सीएम उप्र को भेजा ज्ञापन


जौनपुर।   कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर जौनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाया है की जनपद में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में पीड़ित जनता व फरियादियों की रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है लेकिन उन्हें न्याय नही मिल रहा है।पीड़ित जनता की फरियाद को जनपद की पुलिस इकाई द्वारा अनसुना कर दिया जा रहा है।अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं,पीड़ितों की मदद करने की जगह उल्टा उन्हें पुलिस द्वारा फटकार लगायी जा रही है।जनपद के थानों से पीड़ितों और फरियादियों को डांट कर भगा दिया जा रहा है।जनपद जौनपुर के पुलिस अधिकारियों के मनमाने बर्ताव,अडियल रवैयें के कारण भारतीय संविधान की मूल अवधारणा "न्याय सबके लिए" को आघात पहुंच रहा है।जिसका प्रमाण ग्रामसभा-कसियापुर थाना-सरपतहां, तहसील-शाहगंज,जनपद-जौनपुर की घटना है। रीना सिंह नाम की महिला थाने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय जौनपुर का पिछले 20 दिनों से चक्कर लगा रही है। महिला के पति की भूमिधरी खाते की संपूर्ण संपत्ति को जालसाजी करके कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा हड़पने के बाद रीना सिंह के पति उग्रसेन सिंह की हत्या कर दी गई,पीड़ित महिला रीना सिंह अपने पति उग्रसेन सिंह की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर लेकर थाने का चक्कर लगा रही है,पीड़ित महिला की तहरीर पर थानाध्यक्ष सरपतहां अभियुक्तों के दबाव में आकर मुकदमा तक पंजीकृत नहीं कर रहे हैं।महिला के साथ बुरा बर्ताव करते हुए थाने से डांट कर भगा दे रहे है,पुलिस अधीक्षक जौनपुर महिला से मिलने तक को तैयार नहीं हैं।महिला द्वारा पुलिस के सभी आला अधिकारियों को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई गई लेकिन महिला के दर्द को अनसुना कर दिया जा रहा है। रीना सिंह नाम की महिला व उसकी शादी योग्य हो चुकी दो बेटियां जनपद मुख्यालय से लेकर अपने गांव तक के उन हर एक दरवाजा को मदद के लिए खटखटा रही हैं जहां उन्हें मदद की उम्मीद दिख रही है,लेकिन जिला प्रशासन व जनपद जौनपुर की पुलिस द्वारा उनकी दर्द भरी चीत्कार को नहीं सुना जा रहा है और ना ही किसी प्रकार की कोई मदद की जा रही है। रीना सिंह अत्यंत गरीब महिला है उसकी दोनों शादी योग्य हो चुकी बेटियां जीविकोपार्जन के लिए वाटर प्लांट पर पानी भरने का काम करती है, रीना सिंह के पति उग्रसेन सिंह पहरेदारी (वाच मैनी) का कार्य करते थे जिनकी हत्या कर दी गई है।वहीं दूसरी तरफ जनपद जौनपुर की पुलिस की सह पर महजबी बेगम पत्नी कमर अब्बास निवासी-उमरपुर हरीबंधनपुर, परगना-हवेली, तहसील-सदर,जनपद-जौनपुर की पुस्तैनी जमीन पर लॉकडाउन का नाजायज लाभ उठाते हुए दबंगों द्वारा जबरिया निर्माण कराया जा रहा है, दबंग जनपद की पुलिस को पैसे के दम पर मिलाकर काम कराने की बात कह रहे हैं। मीडिया के माध्यम से अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि यदि जिला प्रशासन और जौनपुर पुलिस पीड़ित महिलाओं को न्याय नही दिलाती है और मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही नही करती है तो हम कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी नेता प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए बड़ी लड़ाई और आंदोलन की शुरुआत करेगें। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से विशाल सिंह हुकुम,विकास तिवारी,पंकज सोनकर, सत्यवीर सिंह आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील