शहर कांग्रेस की कमेटी घोषित नये पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
जौनपुर। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला द्वारा प्रदेश से अनमोदित शहर कमेटी की घोषणा किया गया
इस अवसर पर बरिष्ट कांग्रेसी नेता राकेश उपाध्याय के मौजूदगी में कांग्रेस के जुझारू नेता राकेश सिंह डब्बू द्वारा सभी नव चयनित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों ने संकल्प लिया कि 2022 में प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बाड्रा के सपनों को पूरा करने के लिए पूरे तन मन से अभी से लग जाना है ।
शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की सूची में कोषाध्यक्ष सूर्यमणि सोनी, उपाध्यक्ष- गौरव सिंह सनी, मुफ्ती हासिम मेहदी, बाढू राम, श्रीमती समीम आरा खान ,महासचिव- राजन तिवारी एडवोकेट ,संदीप चौरसिया,सैयद हसन मेहंदी, अमीश श्रीवास्तव,
सचिव- शोभित श्रीवास्तव,हाजी अवि वकास, फरमान हैदर, डा शिवराय, अमर पांडे, बिलाल नदीम, चंद्रप्रकाश मौर्य, अशरफ़ अली, भृगुनाथ रावत, धीरेंद्र गौड़, जैगम अब्बास,मुरली धर बिन्द शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी बनाए गए । और सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, विशाल सिंह हुकुम, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, शिव मिश्रा, राकेश मिश्रा, सुभाष चंद्र ,विपिन शर्मा, वैभव शुक्ला, अमर चन्द्र मौर्य, सत्य प्रकाश गुप्ता, हसीब सुरूर खान ,मो अशरफ़ आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment