त्यौहार एवं राम मन्दिर भूमि पूजन तक शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए मजिस्ट्रेट हुए नियुक्त


 जौनपुर । जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आगामी त्यौहारों बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी का पर्व एवं 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले  राम मंदिर भूमि पूजन के तहत जनपद में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद में शहर और ग्रामीण क्षेत्र को दो भागों में विभाजित करते हुए सुपर जोनल एवं जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है। कोतवाली थाना, लाइन बाजार, जफराबाद, महिला थाना, थाना शाहगंज, खेतासराय थाना, सरपतहा थाना, थाना खुटहन, केराकत, चन्दवक, जलालपुर तथा गौराबादशाहपुर के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नगर मजिस्ट्रेट सहदेव कुमार मिश्रा मोबाइल नम्बर 9454417107, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार मोबाइल नम्बर 9454401066 को जोनर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अनुराग प्रसाद उप जिलाधिकारी (प्रशिक्षु) 8318657009, सुशील कुमार क्षेत्राधिकारी नगर 9454401628 को कोतवाली, लाइन बाजार, जफराबाद तथा महिला थाना के लिए नियुक्त किया गया है।
 शाहगंज, खेतासराय, सरपतहा तथा खुटहन के लिए उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को जोनल मजिस्ट्रेट तथा अजय कुमार श्रीवास्तव 9454417112, क्षेत्राधिकारी शाहगंज 9454401629 को जोनल पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। थाना केराकत, चंदवक, जलालपुर तथा गौराबादशाहपुर के लिए उप जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश 9454417113 को जोनल मजिस्ट्रेट तथा राम भवन यादव 9454401630 क्षेत्राधिकारी केराकत को जोनल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया। थाना बक्सा, सरायख्वाजा, सिकरारा, बदलापुर, सिंगरामऊ, महाराजगंज, सुजानगंज, मछलीशहर, मीरगंज, पवारा, मुंगराबादशाहपुर, मड़ियाहूं थाना, रामपुर, नवेढ़िया, बरसठी तथा सुरेरी के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व श्री राम प्रकाश 9454417649 को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा त्रिभुवन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454401067 को सुपर जोनल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नितिश कुमार सिंह उप जिला मजिस्टेªट सदर 9454417108, नृपेन्द्र क्षेत्राधिकारी सदर 9454401630 को बक्शा, सरायख्वाजा, सिकरारा, अंजनी कुमार सिंह उप जिला मजिस्टेªट बदलापुर 9454417111, राजेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी 9454401632 को बदलापुर, सिगरामऊ, महराजगंज, सुजानगंज हेतु नियुक्त किया गया है। इसीप्रकार अमिताभ यादव उपजिला मजिस्टेªट मछलीशहर 9454417110, विजय सिंह क्षेत्राधिकारी मछलीशहर 9454401633 को मछलीशहर, मीरगंज, पवारा, मुंगराबादशाहपुर हेतु नियुक्त किया गया है। कौशलेश कुमार मिश्र उप जिला मजिस्टेªट मड़ियाहॅू 9454417109, अवधेश कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी मड़ियाहॅू 9454401634 को थाना मड़ियाहॅू, रामपुर, नेवढ़िया, बरसठी, सुरेरी हेतु नियुक्त किया गया है तथा इसीप्रकार प्रत्येक थाने पर एक सेक्टर मजिस्टेªट तथा एक सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्टेªट ने सभी सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटों को निर्देशित किया है कि आगामी बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी पर्व एवं 05 अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मन्दिर भूमि पूजन के परिपेक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था/कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटों की टीम अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था तथा शन्ति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होंगे तथा सम्बन्धित थाने के थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक सेक्टर/जोनल टीम को अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील