डा. लाल साहब सिंह हुए गोलोक वासी,प्रबुद्ध जनो ने दी श्रद्धांजलि



जौनपुर।  सल्तनत बहादुर सिंह डिग्री कालेज बदलापुर के पूर्व प्राचार्य एवं साहित्य के पुरोधा डा. लाल साहब सिंह ने लगभग 85 साल की अवस्था में लम्बी बीमारी के पश्चात आज इस मृत लोक को अलविदा कहते हुए गोलोक वासी हो गये है। 
अपने जीवन काल में डा.सिंह एक समाज सेवी के साथ ही महान शिक्षा विद और कुशल प्रशासक के साथ महान साहित्यकार की भूमिका में नज़र आते हुए कई आलोचनात्मक ग्रन्थ भी लिखे हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्काउट गाईड के निदेशक भी रहे है। गोष्ठियों आदि के संचालन में इनका कोई सानी नहीं रहा है। 
विगत लगभग एक वर्ष से बीमारी के चलते बेड पर पड़े रहे आज अपने आवास हुसेनाबाद कालोनी में अपने जीवन की अन्तिम सांस लिए और गोलोक चले गये। हलांकि अपने पीछे एक भरापुरा परिवार छोड़ गये है। डा.सिंह के निधन पर बरिष्ट पत्रकार पं. चन्द्रेश मिश्रा, अशोक कुमार सिंह प्रबंधक टीडी पीजी कालेज, राम कृष्ण त्रिपाठी, पत्रकार गण कपिल देव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब , लोलारक दूबे उपाध्यक्ष पत्रकार संघ, पूर्व प्राचार्य टीडी पीजी कालेज डा. विनोद कुमार सिंह, राम जी सिंह अध्यक्ष शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय,  डा. पी सी विश्वकर्मा ,इन्द्रभुवन सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस आदि तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया और कहा कि इनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील