भीषण हादसा, लगा लाशों का ढेर,मच गया हड़कंप दिल्ली से बिहार जा रही थी बस



उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी और 20 लोग घायल बताये जा रहे है। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हादसा उस वक्त हुआ जब बिहार से कामगारों से भरी बस दिल्ली जाते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार से टकरा गयी।

बिहार के मधुबनी से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही बस भीषण हादसे का शिकार हो गयी। कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह बस की भीषण टक्कर एक कार से हो गयी। इस हादसे में बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हुई हैं। पुलिस को मामले की जानकारी मिली, तो आनन फानन में दुर्घटना स्थल पर पहुँच गयी और घायलों को पास के सौरिख और सैफई के अस्पताल भेजा गया है।


जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में बिहार के मधुबनी से एक स्लीपर बस कई लोगों को लेकर दिल्ली जा रही है। बस एक्सप्रेस वे पर थी, उस दौरान सौरिख के पास एक खड़ी लग्जरी कार से जा टकराई। बस की रफ्तार काफी तेज थी, ऐसे में भिड़ंत से कार और बस दोनों एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी।

भयानक चीख पुकार सुन आस पास से लोग बड़ी संख्या में वहां पहुँच गए। मौके पर थाना पुलिस और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई। लोगों की मदद से पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हालाँकि तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं हादसे में घायल दो दर्जन लोगों को एंबुलेंस की मदद से सौरिख और सैफई के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,