पुलिस को मिली राहत मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दूबे उज्जैन में हुआ गिरफ्तार



कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी गैंगेस्टर विकास दुबे को लेकर बड़ी खबर आ रही है। 7 दिनों से विकास दुबे की तलाश में लगी पुलिस का इंतज़ार अब खत्म हुआ। गैंगेस्टर विकास विकास दुबे ने मध्यप्रदेश  के उज्जैन  में महाकाल मंदिर में सरेंडर कर दिया है। जानकारी मिल रही है कि कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर सुरक्षा एजेंसी ने उसे पकड़ लिया है।

विकास दुबे को पुलिस ने उज्जैन से किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 जुलाई को 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर भागे विकास दुबे की तलाश में पुलिस ने जमी आसमान एक कर दिए। यूपी के हर जिले में उसकी और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। इस दौरान पता चला था कि विकास दुबे सरेंडर करने की फिराक में हैं। इसके लिए पहले वह नोएडा फिल्म सिटी जाने वाला था, जहां वह चैनल के स्टूडियों में लाइव सरेंडर करने की साजिश में था, हालाँकि कि जानकारी के बाद पुलिस ने नोएडा के हर टीवी चैनल को घेर लिया था। लेकिन गिरफ्तार उज्जैन में हुआ। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज

फोन पर होने वाले पति से बात कर रही थी VBSPU की छात्रा, फांसी लगाकर दी जान, नवंबर में होनी थी शादी |