तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत



जौनपुर। थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित  भीलमपुर गांव में आज तालाब में नहाने करते समय  चार   बालकों में से दो की  मौत तालाब में डूबने से हो गयी है।  सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया , घटना की  जानकारी होने पर  ग्रामीण मौके पर पहुंच कर  बच्चों को बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन दुर्भाग्य से तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई और दो बच्चों को बचाने में सफल हो गए।

बता दें कि जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र भीलमपुर  गांव निवासी आशीष कुमार सिंह के दो बच्चे युवराज 14 वर्ष व उमंग 11 वर्ष अपने दो दोस्तों अजय सिंह के दो पुत्रों कार्तिक 13 वर्ष व सोम 10 वर्ष के साथ तालाब में नहाने गए थे। तालाब में नहाते समय तालाब में पानी अधिक होने के कारण चारों बच्चे डूबने लगे। तालाब में डूबते समय बच्चों द्वारा शोर मचाते देख अगल—बगल मौजूद लोग शोरगुल मचाते हुए दौड़ पड़े और बच्चों को बचाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अजय सिंह के दोनों दो बच्चों कार्तिक एवं सोम को किसी तरह से बचाने में सफल हो गए लेकिन युवराज व उमंग को नहीं बचा सके और दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तालाब में डूबने की खबर मिलते ही परिवार सहित गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर