कड़ी मेहनत से ही इंसान शिखर तक जाता है - डॉ अब्दुल कादिर

डाॅलिम्स सनबीम स्कूल के मोहम्मद अरसालन ने 91% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रौशन किया


जौनपुर के प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालय हमाम दरवाजा स्थित डाॅलिम्स  सनबीम स्कूल के हाई स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा जिसमें विद्यालय में मोहम्मद अरसलान  91% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया उम्मुल खैर ने 87% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया वही तृतीय स्थान पर नाज फात्मा ने 86.8% अंक प्राप्त किए इसी क्रम में विद्यालय के सभी होनहार छात्रों का प्रतिशत अंक 80% के ऊपर रहा प्रतिशत के ऊपर रहा।

 डाॅलिम्स परिवार ने इन बच्चों को हार्दिक बधाई दी और विद्यालय के प्रबंधक श्री  डॉ अब्दुल कादिर खान ने हाईस्कूल परीक्षा  में उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की  श्री डॉ अब्दुल कादिर खान ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस समय हम जिस समस्या से जूझ रहे हैं उसमें अपने दृढ़ संकल्प एवं साहस की परीक्षा दे रहे हैं।

 आप सभी बच्चे अपने परिवार और शिक्षक के सहयोग से इस समस्या से अवश्य दूर करेगें और इसके साथ-साथ  अपनी पढ़ाई को लगातार करते रहने की आदत बनाए रखें ताकि आप अगले परीक्षाओं में भी इसी प्रकार सफलता प्राप्त कर सकें इस समय अनुशासनात्मक रूप से पढ़ाई करना अत्यंत आवश्यक है आप सभी बच्चे इस परीक्षा में सफल होने के बाद जरूर उत्साहित हुए होंगे हम उम्मीद करते हैं कि आप इसी उत्साह के साथ इस मुश्किल घड़ी को पार करते हुए आगे बढ़ेंगे और डालिम सनबीम स्कूल का नाम भी रोशन करेंगे ! विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती जारिया जैनब ने इस परीक्षा परिणाम को विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया


Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.