शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी कई सूत्रीय मांग पत्र जिले के मंत्री को सौंपा




जौनपुर।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ  प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर वित्त विहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय एवं पुरानी पेंशन योजना की बहाली तथा चिकित्सकीय सुविधा सहित  दस सूत्रीय बहुप्रतीक्षित मांगो को  जनपद के  सभी विधायक व विधानपरिषद सदस्यों के माध्यम से  मुख्यमंत्री उप्र को संबोधित ज्ञापन के अनुक्रम में जिला संयोजक सुधाकर सिंह व प्रांतीय उपाध्यक्ष  नरसिंह बहादुर सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के राज्य मंत्री एवं सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  गिरीश चन्द्र यादव से मिलकर  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  को संबोधित मांग पत्र  देकर  संगठन की 10सूत्रीय मांगों के लिए  उनका समर्थन मांगा है । संगठन द्वारा कोरोना संकट काल में वित्तविहीन शिक्षकों के वित्तीय मदद देने के लिए सरकार द्वारा कोई सहयोग न मिलने से पैदा हुई स्थिति में अपने आगे के आन्दोलन से भी मंत्री को अवगत कराया। मंत्री जी ने मांगपत्र को मुख्यमंत्री को भेजने तथा सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।
     प्रतिनिधि मंडल में तहसील प्रभारी शाहगंज राजेश कुमार यादव,  जोगेंद्र यादव करंजा ब्लाक प्रभारी,  प्रशांत पांडेय जी व अन्य शिक्षक साथी उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.