सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने शहर के आसपास बकरा मंडी लगाने की किया मांग



 जौनपुर। बकरीद के त्यौहार पर लगने वाली बकरा मंडी को बन्द होने से परेशान मुस्लिम समाज ने सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव से शहर के आस पास बकरा मंडी लगाये जाने के आग्रह पर आज सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर उनसे बकरा मंडी लगाने की अपील किया है। 
सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि जैसे हिन्दू भाईयों के लिए दीपावली के पर्व पर पटाखे आदि की दुकान लगाने की व्यवस्था जिला प्रशासन कराता है उसी तरह बकरा ईद पर  मुस्लिम समाज के भाइयों को बकरो की कुर्बानी देने के लिए बकरो की खरीद फरोख्त हेतु जगह जगह पर बकरा मंडी की जरूरत पड़ती है ताकि आसानी से मुसलमान बकरो की खरीद फरोख्त कर सके। 
पत्र पर गम्भीरता से विचार करते हुए शहर के आस पास बाहरी क्षेत्र में बकरा मंडी लगाने की अनुमति  देने की अपील किया है। बतादे इस वर्ष बकरा ईद संभवतः  31 जुलाई अथवा 01 अगस्त 2020 को पड़ने की सम्भावना जतायी जा रही है। मुस्लिम समाज के लोगों की मांग पर सांसद द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गये आन-लाइन पत्र जिला प्रशासन विचार कर रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश