फिर हत्या: चन्दवक थाना क्षेत्र में युवक की लाठी डन्डे से पीट कर हत्या से तनाव



जौनपुर।  जनपद के थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित ग्राम भूवनडीह (हबुसही पुरवा) में बीती रात को अनुसूचित जाति के लोगों ने एक जुट हो कर संतोष यादव नामक 35वर्षीय युवक की लाठी डन्डे से पीट कर हत्या कर दिया है। घटना के आरोप में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। अब पुलिस घटना की छान बीन में जुट गयी है ।
घटना के बिषय में पता चला है कि बीते रात्रि को किसी ने संतोष यादव को सूचना दिया कि आपके पम्प सेट पर कुछ लोग तोड़ फोड़ कर रहे हैं। सूचना पर संतोष घर से पम्प सेट पर जाने के लिए निकला रास्ते में छोड़कर कला  दलित बस्ती के पास इकट्ठा दलितों ने संतोष पर हमला बोल दिया और इतना मारा कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
बताया जाता है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिस थी घटना के दिन पहले एक दलित को यादव बस्ती के पास मारा पीटा गया था इसी के गुस्से में दलितों ने भी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।हत्या काण्ड के बाद गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हत्या कांड में संलिप्तता के आरोप में कल्लू राम,  श्याम राम, एवं सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की तलाश जारी है। खबर है कि यह घटना क्षेत्र में जातीय तनाव बन गया है।       

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?