अब कोरोना संक्रमण पहुंचा दीवानी न्यायालय आज एक वकील सहित 26 मरीज कोरोना पाजिटिव मिले


  जौनपुर। अब जनपद में कोरोना का संक्रमण दीवानी न्यायालय भी पहुंच गया है। आज जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की आयी रिपोर्ट के  तहत कुल 23 मरीजों में एक दीवानी न्यायालय का अधिवक्ता भी शामिल है। जिसका नाम विपिन जायसवाल है अधिवक्ता मूल रूप से पुराना चौक सोंधी के रहने वाले हैं। इनके परिवार के ही 6 सदस्य कोरोना पाजिटिव मिले हैं। ये विगत 1 जुलाई 20 से लगातार कचहरी आ रहे थे और काम करते रहे। दीवानी न्यायालय स्थित प्यारे मोहन हाल में बैठने वाले अधिवक्ता विपिन आर पी सिंह परिहार के जूनियर है। 
आज के 26 मरीज मिले हैं इसमें  11मुंबई से आने वाले हैं।  इसको लेकर अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 727 पहुंच गयी है अब तक 522 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 196 मरीजों का उपचार चल रहा है 
सरकारी अभिलेख के अनुसार अब तक जिले में  कोरोना संक्रमण से 9 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?