कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गयी दीवानी के चार अधिवक्ता हुए संक्रमित




जौनपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से आज दीवानी न्यायालय के चार अधिवक्ताओं सहित कुल 68 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार जनपद में अब तक कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 1429 पहुंच गयी है। इसमें 875 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं और अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि 532 मरीजोंका उपचार विभिन्न अस्पतालोंमें चल रहा है। सबसे दुःखद बात यह है कि कोरोना से अब तक 22 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओंमें अशोक  कुमार सिंह, शिव प्रसाद, किशोरीलाल, संदीप का नाम है। इससे दीवानी न्यायालय में हड़कंप मच गया है। 





Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील