मुख्यमंत्री हुए शख्त कोविड 19 बचाव के लिए कुछ जिलों को बिशेष सतर्कता बरतने की है जरूरत


लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 तथा संचारी रोग के नियंत्रण के सम्बन्ध में अन्तर विभागीय समन्वय के माध्यम से समग्र रणनीति तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाए। उन्होंने कहा है कि सभी जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नामित किये गये है। नामित किए गए वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अपने प्रभार वाले जनपद में स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के विशेष अभियान की माॅनिटरिंग करें। सभी नोडल अधिकारी शुक्रवार शाम को अपने संबधित जनपद में अवश्य पहुच जाये।
अभियान के दौरान कोविड-19 तथा संचारी रोगों की रोक-थाम, मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्यवाही, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन सम्बन्धी कार्य पूरी गति से संचालित किए जाएं। उन्होंने विशेष स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन अभियान के दौरान छिड़काव व फॉगिंग अनिवार्य रूप से कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 48 हजार टेस्ट प्रतिदिन की टेस्टिंग क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने पर बल दिया है। इसके अन्तर्गत आरटीपीसीआर विधि से 30-35 हजार टेस्ट, ट्रूनैट मशीन से 2 से 2.5 हजार टेस्ट तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से 20-25 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग की नयी लैब अगस्त माह में क्रियाशील हो जायेगी, इससे प्रदेश में कोविड-19 की जांच की क्षमता और बढ़ जायेगी।
उन्होंने बताया कि टेली कन्सल्टेंसी द्वारा चिकित्सीय परामर्श को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने में इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के साथ-साथ जगह-जगह पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किए जाने पर भी बल दिया। उन्होंने बताया कि जनपद झांसी, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर नगर तथा प्रयागराज में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इन जिलों में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस बल को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी सावधानियां बरती जाएं। प्रवर्तन ड्यूटी करने वाले पुलिस कार्मिकों को मास्क, ग्लव्स तथा सेनिटाइजर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग को कोविड-19 से लड़ने के लिए 40 करोड़ से अधिक का अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल में संक्रमण फैलने पर जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी।
कन्टेनमेंट जोन में पुलिस बल को सहयोग प्रदान करने के लिए होमगार्ड तथा पीआरडी के जवानों के साथ-साथ एनसीसी कैडेटों की सेवाएं भी प्राप्त करने पर बल दिया। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 एक संक्रामक रोग है, जिसे नियंत्रित रखने में साफ-सफाई अत्यन्त आवश्यक है। इसके दृष्टिगत एल-1 कोविड अस्पताल वहीं बनाए जाएं, जहां स्वच्छता सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,