सरकार का आदेश सोमवार 13 जुलाई से नयी गाईड लाईन के तहत खुलेगे बाजार


लखनऊ । प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने हफ्ते में दो दिन शनिवार व रविवार को सभी आफिस व बाजार बंद रखने के निर्देश दिए है। शनिवार और रविवार को केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नयी गाईड लाईन जारी कर दिया गया है।  
नई गाइडलाइन 13 जुलाई से लागू होगी
कोरोना प्रोटोकॉल के कड़ाई से अनुपालन को लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक बंदी के बाद  नई गाइडलाइन 13 जुलाई से लागू होगी। इसमेें सभी बाजार रात आठ बजे तक ही खुलेंगे। संक्रमण की रोकथाम को गठित रेपिड रिस्पांस टीमें क्षेत्र में प्रोटोकॉल का पालन कराएंगी। वहीं, गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर मौके पर ही चालान, जुर्माना लगेगा।
 मॉल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, डिपार्टमेंटल स्टोर आदि में सामान पारदर्शी पॉलिथिन कवर में रखा जाए। दुकान के कर्मचारी फेसकवर, मास्क, हैंड ग्लव्स, हेड और शूज कवर का इस्तेमाल करेंगे। सामाजिक दूरी, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था के साथ दुकानें सुबह 9 से रात 8 बजे तक ही खुलेंगी। टीमें व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार, सरकारी-अर्द्धसरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल, सैनिटाइजेशन और सामाजिक दूरी का अनुपालन कराएंगी।
ठेले-खोमचे वाले वेंडिंग जोन में ही रहेंगे। ये सामाजिक दूरी व दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें, यह नगर निगम सुनिश्चित कराएगा। वहीं, आरटीओ देखेगा कि गाड़ियां तय रूट पर गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं या नहीं। उन्होंने निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट-कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाएं, मेडिकल प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस के अनुसार सुनिश्चित की जाएं। गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मौके पर चालान, जुर्माना लगाया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?