कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के जन्मदिवस पर गरीबों में वितरित किया गया मास्क, सेनेटाइजर, टी शर्ट व साड़ी,
जौनपुर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के जन्मदिन को देश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मानवता दिवस के रुप में मनाया, इसी क्रम में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद के नगर केे सुक्खीपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुर्व विधायक के नेतृत्व समाज के दबे-कुचले एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को मास्क सेनेटाइजर टी शर्ट व साड़ी भेंट करके राहुल गांधी जी के जन्मदिवस को मानवता दिवस के रुप में मनाया गया।
कार्यक्रम के पश्चात नदीम जावेद ने कहा कि राहुल गांधी जी वर्षो से समाज के दबे-कुचले शोषित वंचित लोगों की लड़ाई को पूरी शिद्दत व जुनून से लड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज के ग़रीब समुदाय के सामने रोज़ी रोटी व नौकरी जैसे गम्भीर संकट का सामना करने को विवश हैं लेकिन वर्तमान सरकार गरीबों का पेट भरने के बजाए उनकी अनदेखी कर रही है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा कि समाज के ग़रीब शोषित वंचित लोगों का जबतक हम उद्धार नहीं करेंगे उनका असली हक नहीं दिलाते तब तक ये देश तरक्की नहीं कर सकता
उन्होंने कहा कि देश को उन्नति और प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए समाज के ग़रीब मज़लूम एवं बेसहारा लोगों का विशेष ख्याल रखना होगा जो राहुल गांधी जी श्रीमती सोनिया गांधी जी व श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता कर रहा है,
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, एनएसयुआई के जिला अध्यक्ष शिखर द्विवेदी, मुफ्रिती हाशिम मेंहदी, गौरव सिंह सनी रियाज़ अहमद, जयमंगल यादव, कैलेंडर बिन्द अबुज़र शेख सभासद,। नीरज राय, साजिद मानू, शाहनवाज़ खान, होज़ैफा खान, वामिक रेयाज़,प्रमोद यादव , सिकंदर यादव चन्द्र केश प्रजापति, शब्बल अंसारी,शासांक सोनकर आदि उपस्थित रहे,
Comments
Post a Comment