भाजपा की भय,भ्रम और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा सततं संघर्ष करती रहेंगी - लालबहादुर यादव



जौनपुर।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यालय पर जनो के साथ पार्टी का संदेश प्रपत्र जारी करते हुए जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने सपा जनो से अपील करते हुए कहा की सपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रो के एक एक गांव मे एक एक घर जाकर समाजवादी पार्टी के  सभी लोग साइकिल व पैदल से एक एक व्यक्ति तक पहुचाने का काम करेगें।   उन्होंने कहा केन्द्र की सत्ता मे भाजपा ने छह साल पूरे कर लिए है इन वर्षों में मे भाजपा ने गरीब, किसान और मजदूर के हितों में जो बडी़ बडी़ घोषणाएं की उन पर अमल नहीं हुआ दुनियां में भारत की जो साख थी वह भी अब नहीं रही है आंतरिक सुरक्षा मे विफल भाजपा सरकार सीमाओं की सुरक्षा और देश की संप्रभुता को भी बचाने में असमर्थ अक्षम है देश वासियों को प्रगति और विकास के दिखाए गये  सपने चकनाचूर हो गया हैं 
भाजपा ने देश की जनता का भरोसा तोडऩे का पाप किया है उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार का चौथा वर्ष शुरू है इस सरकार ने अपनी एक भी जनहित की योजना नहीं शुरू की समाजवादी सरकार के कामों पर अपना नाम लगाने के अलावा कुछ भी नहीं किया थोथे वादे और झूठी घोषणाएं करने में डबल इंजन सरकारों मे बस प्रतियोगिता होती रही है भाजपा सरकार में किसान, कामगार श्रमिक और नौजवान व्यापारी सबसे ज्यादा बदहाल हैं समाजवादी पार्टी राजनीति में शुचिता की पक्षधर है और मानती है कि विकास और सदभाव दोनों के साथ से ही देश प्रेदश को प्रगति की ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है हमारा ध्येय हैं कि कोई मुख्यधारा के बाहर पिछड़ते हुए न रहे और किसी के प्रति अन्याय न हो समाज में सभी को सम्मान मिले और किसी को भी दुख एव अपमान न सहना पडे समाजवादी पार्टी लोकतंत्र समाजवाद, एवं धर्मनिरपेक्ष के प्रतिबध्द है तथा भाजपा की भय,भ्रम और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सततं संघर्ष करती रहेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस आह्वान संदेश को समाजवादी विचारधारा के लोग एक एक जनता को पहुचाने और बताने का काम करेंगे।
 इस अवसर पर ,विधायक जगदीश सोनकर, लल्लन प्रसाद यादव पूर्व मंत्री जगदीश नरायन  राय, श्रद्धा यादव, डॉ केपी यादव, संजय सरोज, हिशामुद्दीन शाह, श्याम बाहादुर पाल,राहुल त्रिपाठी,, गजराज यादव, रियाज आलम,नन्दलाल यादव राजेन्द्र यादव,सुरेश यादव, शिवनन्त यादव, रामधारी पाल , रामजतन यादव, आरिफ हबीब, रिजवान हैदर, शेखू, मो आसीफ शाह,आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तेज रफ्तार ट्रक का कहर: मोपेड सवार महिला की मौके पर ही मौत

मेराजुन्नबी का जुलूस और जलसा धूमधाम से सम्पन्न

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में उच्च न्यायालय प्रयागराज ने सदर तहसीलदार को भेजा नोटिस