जागरूकता कार्यक्रम में वाहनों के चालान के साथ हेलमेट न लगाने वालों को भेंट किया फूल



जौनपुर।  सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन यातायात नियमों के उल्लघन करने की स्थिति में हेलमेट न धारण किये जाने पर 63 वाहनों का मौके पर चालान भी किया गया। साथ ही गांधी गिरी का प्रदर्शन करते हुए कुछ लोगों को हेलमेट न लगाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को फूल प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम  सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) जौनपुर एस0पी0 सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।  
 बतादे कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कराया गया, जागरूकता कार्यक्रमें में लिफलेट, पम्पलेट एवं फोल्डर वितरित कराये गये। इस दौरान जनसामान्य से सड़क सुरक्षा/यातायात नियम के पालन हेतु अनुरोध किया गया और  सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। 
यह कार्यक्रय उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय एवं  लाइन बाजार चैराहा, सिपाह चैराहा तथा  अन्य और स्थानों पर आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जौनपुर यू0बी0 सिंह, यात्री, मालकर अधिकारी श्रीमती स्मिता वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) जौनपुर अशोेक कुमार श्रीवास्तव आदि कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं प्रवर्तन सिपाही मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील