सात दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस योग गुरु प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।
जौनपुर,वैदिक हर्बल इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर नई दिल्ली पटपड़गंज पूर्वी दिल्ली के चेयरमैन द्वारा आयोजित सात दिवसीय योग दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज बड़े ही भव्य तरीके से हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आन-लाइन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम से लाखों लोग जुड़े। श्री गणेशजी बालोद्यान सन्दहां जौनपुर के साथ ही बहुत से कालेज और स्कूल के विद्यार्थी भी जुड़े रहे। इस आन -लाइन योग प्रशिक्षण में कुल 12779 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 381 योग गुरु भी शामिल रहे। पूर्वी दिल्ली से योग गुरु मुकेश सैनी , डॉ सुनील कुमार शर्मा, डॉ •संजय गुप्ता, डॉ • परमानंद शुक्ल ने योग गुरु के रूप में प्रशिक्षण दिया तो वही नाद योग की पुणे मुंबई की छात्रा डॉ • स्मिता मयुरेश सोवनी ने तो धूप मचा दिया। सभी स्मिता के नाद योग के दीवाने हो गए। यह प्रशिक्षण एक प्रतियोगी परीक्षा पर आधारित रहा जिसमें क्रमश प्रथम स्थान डॉ • स्मिता मयुरेश सोवनी , दूसरे स्थान पर दिल्ली की श्री मती रंजना झा तो वहीं तीसरे स्थान पर जबलपुर की ममता खरे रहीं।
योगाभ्यास प्रशिक्षण परीक्षा में उर्वशी, नविता जैन, खुशबू ताम्रकार, प्रिंसी, वसुधा, देवेन्द्र ने 'ए प्लस ' ग्रेड प्राप्त किया। ए ग्रेड में कुल 37 शिक्षार्थी रहे। मध्यप्रदेश जबलपुर नंबर-1 पर , बिहार नंबर-2 पर तो वहीं राजस्थान नंबर-3 पर रहा। कुल 12779 लोगों को योग प्रशिक्षण में भाग लेने पर प्रशस्ति पत्र, योग का सर्टिफिकेट आन-लाइन इंडियन इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिकल काउंसिल नई दिल्ली भारत के चेयरमैन डॉ• सुरेश कुमार वर्मा के द्वारा वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डी•के• नेमा( आइकान आफ इयर 2020 ) शिवसंकर( आइकान आफ बिहार) डॉ• विकास कुमार शर्मा( आइकान आफ राजस्थान ) डॉ • सुनील शर्मा ( आइकान आफ दिल्ली), शितांसु भूषण मिश्र (आइकान आफ उत्तर प्रदेश) , अमित तिवारी ( आइकान आफ जौनपुर) घोषित किए गए। संगठन मंत्री उमेश राठौर के साथ-साथ सभी योग प्रेमियों का विशेष योग दान रहा। एक योग प्रेमी जुड़कर पाँच योग प्रेमियों को इस कार्यक्रम से जोड़ता था जो इसकी मुख्य विशेषता थी जिससे हजारों योग प्रेमी लाभ उठा सकें। लोगों ने खुब दिल लगाकर योग, प्रेरक और हर तरह के शारीरिक रोगों के निदान के बारे में सीखा। साथ ही नाद योग के द्वारा तन-मन को नियंत्रित करने का भी ज्ञान सीखा।
इस वितरण समारोह में कुछ विशिष्ट व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओमप्रकाश शर्मा, धर्म जागरण समन्वय पूर्वी दिल्ली के विभाग प्रमुख राम सिंह, राष्ट्रीय केसरिया वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्र( मुख्य अतिथि ) दिल्ली प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया सहित सभी आन लाइन शामिल हुए। सभी ने डाॅ• परमानंद शुक्ल को इस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन पर दिल से बधाई दी और आगे भी सदैव सहयोग करने का वादा किया।
राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी भारत के राष्ट्रीय संस्थापक हिन्दू रत्न अतुल मिश्र बतौर (मुख्य अतिथि) जी ने योग गुरूओं, विजेताओं , सभी ए ग्रेड प्राप्त शिक्षार्थियो को सम्मानित करने की घोषणा करते हुए खुशी जाहिर की जिन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्य नाथ जी के हाथों 29 नवंबर के भोपाल कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा जिसका आने जाने का टिकट सम्माननीय अध्यक्ष जी स्वयं देंगे। साथ ही केसरिया वाहिनी योग प्रकोष्ठ की घोषणा व डाॅ. शुक्ल को अखंड भारत का राष्ट्रीय प्रभारी बनाने की घोषणा की। डॉ. शुक्ल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।
Comments
Post a Comment