पुलिसिया लापरवाही से आज एक और युवक की मौत, कई दिनों से चल रहा था विवाद, शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया



 जौनपुर। जनपद में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है तो पुलिस इससे बेफिकर धनोपार्जन में जुटी हुई हैं। आज जिले के थाना बदलापुर क्षेत्र के ग्राम गजाधर पुर मामूली विवाद को लेकर हुईं मार पीट की घटना में राधेश्याम यादव की मौत उपचार के दौरान हो गयी है। 
बताया जाता है कि यहां पर दोनों पक्षों में कई दिनों से विवाद चल रहा था पुलिस को घटनाओं की सूचना दी जा रही थी  लेकिन पुलिस विवाद को गम्भीरता से नहीं ले रही थी आज फिर दोनों पक्षों में जम कर मार पीट हो गयी जिसमें राधेश्याम यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी ।
इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर हमलावर पक्ष से सुरेन्द्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।  मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस यदि पहले गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही की होती तो हत्या की घटना रोकी जा सकती थी। 
इसके एक दिन पहले थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के बैजारामपुर बाजार में मुलायम सिंह यादव नामक व्यक्ति को बदमाशो ने गोली मार कर जख्मी कर दिया इसके बाद पुलिस की नींद खुली घायल वाराणसी के ट्रामा सेंटर में जीवन मौत से लड़ रहा है। तो अपराधियों को नहीं खोज सकी है हां अंधेरे में तीर जरूर चला रही है। अधिकारी इस घटना को एक वर्ष पहले हुईं एक घटना से जोड़ रहे है लेकिन घटना के कारण का सही पता नहीं लगा सकी है। 
इस तरह जो संकेत मिल रहे हैं वह यही बता रहे है कि पुलिस घटना होने का इन्तजार करती है पहले छोटे मोटे मामलों को गम्भीरता से लेते हुए विस्तारित नहीं करते है बल्कि धन दोहन में लगे हुए हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?