भारत विश्व युवा संगठन मानव सेवा संस्था व विश्व हिंदू सेवा संघ ने शी जीनपींग का पुतला फुका




जौनपुर । भारत विश्व युवा संगठन मानव सेवा संस्था जौनपुर  द्वारा आज चीन के राष्ट्रपति शी जीनपींग का पुतला फुका गया । साथ ही चीनी समान बहिष्कार की अपील आवाम से करते हुए नारे लगाये गये और भारतीय शहीदों को कैंडल मार्च के साथ दी श्रद्धांजलि दी गयी। 
लद्दाख के गलवान घाटी मे चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से निहत्थे भारतीय सैनिकों पर वार करने से 20  सैनिकों के शहीद होने से भारतीय नागरिकों मे चीन के प्रति गुस्सा तथा शहीद जवानों के प्रति शोक भी है इसके अलावां  चीनी समान के प्रति  बहिष्कार की भावना और आक्रोश बना है।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल चन्द सोनी (खीरेश)अध्यक्ष , अभिषेक शुक्ला(जिला मीडिया प्रभारी), करन शुक्ला(पूर्वांचल अध्यक्ष) , आदेश अग्रहरी, मदन नेता, मुकेश गुप्ता ,राजाराम जायसवाल, शुभम अग्रहरी, आदित्य अग्रहरी, शनि अग्रहरी, गौरव गुप्ता,अनुराग, हर्ष, मोनू ,सूरज आदि उपस्थित  रहे।
              
               

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार