जमीनी विवाद में चली गोली एक की मौत, क्षेत्र में दहशत
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बड़सरा में आज सुबह भूमि विवाद में गोली चलने से एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। गोलीबारी में घायल एक अधेड़ बुरी तरह से जख्मी हो गया था । जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गॉव निवासी श्याम नारायण तिवारी का पड़ोसी से काफी लम्बे समय से भूमि विवाद चला आ रहा था। मंगलवार की सुबह उनके पुत्र राजेश तिवारी व पड़ोसी के बीच उसी भूमि के लिए विवाद शुरू हो गया। मामला बढ़ा तो पड़ोसी की तरफ से चली गोली सीधे राजेश तिवारी (55 वर्ष) के सीने में जा लगी । जिससे वहां भगदड़ मच गयी। आनन फानन में परिजन घायल राजेश तिवारी को लेकर बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है।
Comments
Post a Comment