अपराध रोकने के लिए पुलिस अब एक्शन मोड में,खोली अपराधियों की हिस्ट्री सीट


जौनपुर।  जनपद में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अब पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस कार्यवाही का अपराधियों पर कितना असर होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन पुलिस ने आज जिले के  सात अपराधियों की हिस्ट्री सीट खोल दिया है अब सभी की निगरानी करायी जायेगी। 
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमारके निर्देश पर  जनपद के विभिन्न थानों पर 7 शातिर अपराधियों की निगरानी के लिए एच0एस0 खाका खोला गया जिनका विवरण निम्नवत है ..
1. थाना जलालपुर– शुभम सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम कोतवालपुर थाना जलालपुर जौनपुर ( चोर )
2. थाना सिंगरामऊ   - रामाकान्त दूबे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद दूबे निवासी ग्राम कबेली थाना सिंगरामऊ जौनपुर । ( ट्रेन में चोरी करना )
3. थाना सिंगरामऊ – राकेश गौतम उर्फ छट्ठू पुत्र व0 रामबरन गौतम निवासी ग्राम कबेली थान सिंगरामऊ जौनपुर ( ट्रेन में चोरी करना )
4. थाना नेवढिया– सौरभ सिंह उर्फ राबिन सिंह पुत्र तारकेश्वरनाथ उर्फ बच्चन निवासी ग्राम कादीहद थाना नेवढिया जौनपुर ( लूटेरा )
5. थाना खुटहन – नियाज कुरैशी पुत्र कालिक कुरैशी निवासी ग्राम घमौर थाना खुटहन जौनपुर ( गो तस्करी ) 
6. थाना खुटहन – राहुल यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम फतेहगढ़ थाना खुटहन जौनपुर ( डकैती ) 
7. थाना सुजानगंज – संतोष कुमार यादव पुत्र अमर पाल यादव निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सुजानगंज जौनपुर ( चैनस्नेचर 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील